Azamgarh:चार चक्का के चपेट में आने से साइकल सवार घायल अवस्था में पहुंचा जिला चिकित्सालय गंभीर हालत होने के कारण हायर सेंटर रेफर

चार चक्का के चपेट में आने से साइकल सवार घायल अवस्था में पहुंचा जिला चिकित्सालय गंभीर हालत होने के कारण हायर सेंटर रेफर

 

रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़

आजमगढ़ जिला कर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहा बाजार के पास स्थित गैस एजेंसी के पास चार चक्का के चपेट में आने से एक साइकल सवार युवक बुरी तरह घायल होगया।जानकारी के अनुसार

चंद्रशेखर चौहान 55 पुत्र स्वर्गीय दुईज चौहान निवासी हरखपुर थाना बिलरियागंज की फारचुनार की चपेट में आने से घायल होगया जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
बताया जरहा है कि दुयीज चौहान साइकल द्वारा शाम 4बजे के आसपास जैगहा बाजार से अपने घर जारहा था। जैसे ही वह गैस एजेंसी के पास पहुंचा है कि पीछे से सराही एक फारचुनार ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह मौके पर ही गिरकर बुरी तरह से घायल होगया जिन्हे जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।उधर धक्का मारने के बाद फार्चुन रोड के किनारे झाड़ी में जाकर फस गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार और चालक को अपने कब्जे में लेकर बिलरियागंज थाना उठा लाई।इस संबंध में घायल के परिजनों ने थाना पर लिखित तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया है। यह फारचुनर एक पालटेकनिक कालेज के मैनेजर की बताई जारही है।

Related Articles

Back to top button