Azamgarh:जिलाधिकारी ने आज जिला स्तरीय उद्योग बंधु स्वरोजगार बंधु एकल मेज व्यवस्था के व्यापारिक सुरक्षा फोरम की किया बैठक
जिलाधिकारी ने आज जिला स्तरीय उद्योग बंधु स्वरोजगार बंधु एकल मेज व्यवस्था के व्यापारिक सुरक्षा फोरम की किया बैठक
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वः रोजगार बन्धु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जनपद में जितने भी एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं, उसके लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए जीबीसी के लिए सभी को तैयार करायें, जिससे जनपद में अधिक से अधिक इन्वेस्टमेंट हो और रोजगार में वृद्धि हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इम्तियाज अहमद ग्राम समसाबाद, तहसील फूलपुर ने मिनी औद्योगिक आस्थान, सुदनीपुर फूलपुर में प्लाट सं0 1,2,3 के ऊपर से 11 केवी0विद्युत तार हटवाने हेतु अनुरोध किया है। पूर्व में विद्युत तार हटाने हेतु एक्सीयन विद्युत प्रथम द्वारा प्राक्कलन धनराशि का स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराया गया, जिसे उद्यमी द्वारा उक्त धनराशि जमा करने में असमर्थता व्यक्त किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने उद्यमी से कहा कि यथाशीघ्र इकाई का निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, यदि इकाई निर्माण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न हो रही हो तो आगामी बैठक में वस्तुस्थिति से अवगत करायें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत सत्यापन हेतु ब्लाक स्तर पर लम्बित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, जिला नगरीय विकास अभिकरण, प्रधानमंत्री सृक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, रोजगार मेला आदि की समीक्षा की गयी।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की समीक्षा करते हुए उद्यमी/व्यापरियों से उनकी समस्याओं को सुना एवं उसका गुणवत्तायुक्त निस्तारण हेतु आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षिट खटाना, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, डीएफओ जीडी मिश्र, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, एलडीएम यूबीआई, पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी/व्यापारी उपस्थित रहे।