बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने डा.भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई, इस दौरान एक जागरूकता रैली भी निकाली

रिपोर्ट:मोहम्मद शमीम अंसारी
अतरौली/आजमगढ़:कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित बौद्धिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय, ग्राम– ध्यानीपुर, पोस्ट- लोहरा, जिला– आजमगढ़, उ०प्र० के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने आज डा.भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई । इस दौरान एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी तथा सभी लोगों ने बाबा जी के पद चिन्हों पर चलने की सपथ भी लिये | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री गंगा राम ने सभी दिव्यांगजनों को बाबा जी के बारे में विस्तार पूरक बताये । दिव्यांगजनों बच्चों ने नाच गाने के साथ बाबा जी की जयंती मनाई । इस अवसर पर प्रबन्धक सुनीता देवी, गंगा प्रसाद, प्रियंका, विजयमणि, सुमित, विनीता, रेनू, अंशिका, नीलम, संगीता, लीलावती और प्रवीन कुमार गिरी, निलेश, किरन, हेमलता आदि लोग उपस्थित रहे ,



