पहले पति का कत्ल अब आशियाना छीनने की कोशिश,एसपी से रोते हुए बोली शीला,सामूहिक हत्याकांड की कराई जाए निष्पक्ष जांच

रिर्पोट: अफताब आलम

पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पत्नी प्रेमशीला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने फतेहपुर के लेड़हा टोले पर हुए सामूहिक हत्याकांड की नए सिरे से जांच कर कार्रवाई की मांग की,उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने बिना उनकी जानकारी के केस दर्ज कर लिया उन्होंने रोते हुए एफआईआर में दो लोगों के नाम शामिल करने और पति के कातिलों की गिरफ्तारी की मांग की। शनिवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उन्होंने मृतक सत्यप्रकाश दूबे के परिवार सहित रिश्तेदारों पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि घटना की सुबह उनके पति प्रेम यादव जमीन को लेकर चल रहे मुकदमे में किसी का फोन आने पर सुलह की बात बोल कर निकले। कुछ देर बाद उनकी हत्या की खबर आने के बाद घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे। अब प्रशासन उनके घर को सरकारी जमीन पर बना बता कर बेदखली का नोटिस भेज रहा है। जिसको लेकर परिवार के लोग दहशत में हैं आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में साजिश के तहत बिना उनकी जानकारी के केस दर्ज कर लिया। जिसकी प्रति भी अब तक उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई है। केस में पुलिस सत्यप्रकाश दूबे के परिजनों से कोई पूछताछ नहीं कर रही है।प्रेम के पक्ष के अधिवक्ता वीरेंद्र साहनी ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। प्रेम की हत्या में दो अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनका शपथ पत्र के साथ नाम दिया गया है। वादी को एफआईआर के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह जेल में है। आज तक विवेचक ने बयान दर्ज नहीं किया। इससे एफआईआर पर सवाल खड़े हो रहे हैं प्रेम की पत्नी ने शिकायती पत्र दिया है। केस की निष्पक्ष विवेचना की जा रही है। जो भी दोषी होगा, पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी संकल्प शर्मा, एसपी अब तो आशियाना छीनने के प्रयास में जुटा है प्रशासन: शीला प्रेम यादव की पत्नी शीला ने कहा कि हत्याकांड के बाद उनका परिवार बर्बाद होने के कगार पर है। घर के मुखिया के जाने के बाद शासन और प्रशासन सिर से आशियाना छीनने के प्रयास में जुटा है। एक गम का दर्द जा नहीं रहा और दूसरे दुख की आहट से बच्चे घबराहट में जी रहे हैं। घर में ठीक ढंग से कोई भोजन तक नहीं कर पा रहा। उन्होंने प्रशासन से शांति के माहौल में ब्रह्मभोज कराए जाने की अपील की प्रेम यादव के घर शांति पाठ में जुटे लोग फतेहपुर के लेड़हा टोला में सामूहिक हत्याकांड में मारे गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के घर अभयपुर में शनिवार को शांति पाठ का आयोजन हुआ। गायत्री परिवार के आचार्यों ने मृतक प्रेम यादव के घर करीब चार घंटे तक शांति पाठ कराया। इस दौरान सिसकियों के बीच कार्यक्रम में उनके परिजन शामिल हुए। गांव में हर चप्पे पर तैनात पुलिस बल को देख परिवार के लोग ब्रह्मभोज के दिन सगे-संबंधियों के जुटने को लेकर संशय में हैं।अभयपुर गांव में सुबह नौ बजे मृतक प्रेम यादव के घर गायत्री परिवार के आचार्य पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से गायत्री मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कराकर शांति पाठ कराया। इस दौरान परिवार के लोग कई बार भावुक होकर रोने लगे। लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया गांव के बाहर पुलिस बाकायदा पूछताछ के बाद ही प्रेम यादव के घर लोगों को जाने दे रही है। इस दौरान मोहल्ले के घरों से कम लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। दोपहर बाद तक चले कार्यक्रम को देख पुलिस दरवाजे पर जमी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button