समझौता कराने के लिए बुलाकर बदमाशों ने युवक को बाए पैर में मारी गोली

रिपोर्ट सुरेश पांडे
सैदपुर गाजीपुर :- तहसील क्षेत्र के लूड़ीपुर ग्राम के पुलिया पर समझौता के नाम पर युवक को बुलाकर मारी गोली । लूड़ीपुर ग्राम के हरिकेश यादव पुत्र राममूरत यादव को किसी समझौते के लिए पुलिया पर बुलाया हरिकेश अपने बड़े भाई के साथ उक्त स्थान पर पहुँचा।पहले से ही मौजूद 10 से 12 की संख्या में मौजूद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमे हरिकेश के बाएं पैर पर गोली लग गई।जिसके बाद आनन फानन में लोगों ने हरिकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लेकर आये वही प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को हायर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया ।वही मौके पर सैदपुर के क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ समय बाद फोरेंसिक जांच की टीम भी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची ।



