Azamgarh news:अपर जिला जज धनंजय मिश्रा ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
आजमगढ़ माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,आजमगढ़ के दिशा निर्देशो के अनुपालन में आज 14 सितंबर 2023 को जिला कारागार आजमगढ़ में श्री धनंजय कुमार मिश्रा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा जिला कारागार आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बैंकों का निरीक्षण कर बंदियों से वार्ता की गई सभी बंदियों से निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने तथा अन्य विधिक सहायता प्रदान किए जाने के संबंध में जानकारी ली गई सचिव द्वारा बंदियों को समय पूर्व रिहाई हेतु पात्र बंदीयो एवं ऐसे बंदी जो की आर्थिक रूप से कमजोर हैं एवं जमानत दाखिल करने में असमर्थ हैं उनके कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित करने हेतु बताया गया जिससे कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके बंदियों से खान-पान व स्वास्थ्य के संबंध में पूछे जाने पर संतोषजनक उत्तर दिया गया साथ ही सचिव द्वारा बताएं बंदियों को जानकारी प्रदान की गई की ऐसे बंदी जीनकी जमानत सक्षम न्यायालय द्वारा प्रदान की जा चुकी है किंतु उनके पास जमानती उपलब्ध न होने के कारण वह कारागार में अभी तक निरुद्ध है ऐसे बंदी विधिक सहायता हेतु अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ में प्रस्तुत कर सकते हैं जेल में निरुद्ध बंदी अतीक उर्फ पायलट पुत्र स्वर्गीय नजीर अहमद थाना अतरौलिया, अशोक कुमार चौहान पुत्र छतराम चौहान थाना कंधरापुर ,हरेंद्र पुत्र सूर्यभान थाना सिधारी द्वारा बताया गया कि उनकी जमानत हो गई है परंतु जमानतदार ना होने के कारण जेल में निरुद्ध है ऐसे बंदियों के वादों में विधिक कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया जेल में निरुद्ध बंदी अर्जुन पांडे पुत्र समता पांडे, मनोज पुत्र लेखई प्रसाद उर्फ प्रकाश धर्मेंद्र पुत्र कैलाश द्वारा बताया गया कि उनके वादों में उचित पैरवी नहीं हो पा रही है जिस पर के लीगल एड डिफेंस काउंसिल को निर्देश दिया गया कि ऐसे बंदियों के वादों में प्रभावी पैरवी करना सुनिश्चित करें जिला कारागार में निरोध महिला बंदी उमा पत्नी रमेश जो कि चोरी के मुकदमे में जेल में निरुद्ध है बच्चे शिवम उम्र 7 वर्ष को उसके मामा राजेश व मामी कंचन को सुपुर्द किया गया हैनिरीक्षण के साथ साथ जिला कारागार आजमगढ़ में साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया जहां बंदियों के उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया बंदियों द्वारा जिला कारागार में संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,इस मौके पर जेलर आर एन गौतम, डिप्टी जेलर अंकित कुमार व जेल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।