एसपी ने छठ पूजा को लेकर किया घाटों का निरीक्षण 

ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। डाला छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के किए लिए सभी घाटों पर पर्याप्त महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। ड्रोन कैमरों की मदद से पूजन स्थलों की निगरानी होती रहीं।

इस दौरान डाला छठ पर्व की संध्या पूजन के दौरान एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन विभिन्न घाटों तथा हरिहरनाथ मंदिर स्थित तालाब कस्बा ज्ञानपुर व सीतामढ़ी घाट का निरीक्षण व भ्रमण किया गया। उन्होंने वहां पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में जनपद के समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी छठ पूजन घाटों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए पर्व को सकुशल संपन्न कराया जा रहा है। सभी घाटों, तालाबों, जलाशय, पोखरा व कुंड वाले स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहें।

Related Articles

Back to top button