सदर सांसद ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का किया शुभारंभ
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
देवरिया। “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” आज से 16 अक्टूबर तक मनाये जाने के क्रम में जनसामान्य को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने एवं इनके पालन के प्रति संवेदनशील बनाकर सड़क दुर्घटनाओं की कमी लाये जाने हेतु महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ सदर सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा शपथ एवं प्रचार वाहन को सनबीम स्कूल, देवरिया से हरी झण्डी दिखाकर किया।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर सनबीम स्कूल, सोन्दा देवरिया में सदर सांसद एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय पर पेटिंग एवं क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
सदर सांसद द्वारा सभी से अपील की गयी कि समस्त दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाने, स्टंट न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरस्पीड न करने, चारपहिया वाहन चालक सीटबेल्ट अवश्य लगायें। समस्त कार्यालयों में आने वाले अधिकारी/कर्मचारी सीटबेल्ट एवं हेलमेट पहनकर अवश्य आयें एवं समस्त सम्बन्धित विभाग पूरे उत्साह के साथ पूरे पखवाड़े में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर इसे सफल बनाये, जिससे इसका प्रभाव दिखाई दे। प्रचार वाहन पूरे सड़क सुरक्षा पखवाड़े में जनपद के विभिन्न चौराहों, तहसील एवं ब्लॉक पर पम्पलेट का वितरण कर सडक सुरक्षा जागरूकता का प्रचार करेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जीवन बहुमूल्य है इसलिए रोड एक्सीडेंट में इसे मुफ्त में नहीं खोना चाहिए। जब हम सब यातायात के नियमों का पालन करेंगे तभी सड़क पर सुरक्षित रहेंगे।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़े के कार्यक्रमों के विषय में सभी को अवगत कराते हुए अपील की, कि सभी लोग यातायात नियमों का स्वयं पालन करते हुए घर के समस्त सदस्यों से भी यातायात नियमों का पालन अवश्य करायें, जिससे कि हम सब मिलकर सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी ला सकें। इस अवसर पर उनके द्वारा यह भी अपील की गयी कि सड़क पर घायल व्यक्तियों की अवश्य मदद करते हुए उन्हे निकट के अस्पताल में यथाशीघ्र प्राथमिक उपचार कराने में सहयोग करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश झा, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, डीआईओएस शिव नारायण सिंह, एआरएम इरफान, टीएसआई भूपेन्द्र सिंह तथा बेसिक शिक्षा संजय मिश्रा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।