जिस बात की शंका थी पुलिस ने किया वहीं काम: प्रदीप यादव
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने लगाया पुलिस पर आरोप
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने
बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस पर बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जो शंका जाहिर किया गया था। आखिर वह सच ही निकला। पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस का घिनौना चरित्र सामने आ गया है।
इस दौरान प्रदीप यादव ने कहा कि विधायक जाहिद बेग के पुत्र को पुलिस 15 सितंबर को सुबह 10 बजे उनके मलिकाना मोहल्ले में स्थित आवास से पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई थी। रात में मैं स्वयं कोतवाली गया। पुलिस ने कहा था कि पूछताछ करके छोड़ देंगे। उसके बाद भी नहीं छोड़ा गया। 16 सितंबर को हमने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि विधायक के पुत्र को पूछताछ कर छोड़ दिया गया। लेकिन जब विधायक के पुत्र को फिर भी नहीं छोड़ा गया तो एसपी से मिलने गए। एसपी नहीं मिली तो उनसे फोन से संपर्क किया गया। जैसा कि सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुआ। श्री यादव ने कहा कि अब यह जानकारी मिली है कि पुलिस कई दिनों तक विधायक पुत्र को इस थाने से उस थाने घूमाते हुए मुकदमा दर्ज कर दी और दूसरी जगह से गिरफ्तारी दिखाया जा रहा है।
शुरु से इसी बात का डर था। जिसको पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से अंजाम दिया गया।