रेड क्रॉस के सेवा भावना से सीख लेने जरूरत: जिलाधिकारी।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया। गांधी जयंती और पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती को रेडक्रास सोसायटी द्वारा समारोह पूर्वक अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया I कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसाइटी की पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें रेड क्रास के स्वयंसेवकों की सेवा भावना से सीख लेने की जरूरत हैं। रेडक्रास की सेवा भावना अनुकरणीय है। विभिन्न आपदाओं के समय इस संस्था के स्वयंसेवकों ने निःस्वार्थ भाव से बढ़-चढ़कर राहत कार्य मे भाग लिया है। रेड क्रास सोसाइटी के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही ने अपने सम्बोधन मे कहा कि रेड क्रॉस अपनी सेवा के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान नारा के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर पुष्पांजलि करने के बाद समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवको सहित सरकारी सेवकों को अंगवस्त्र सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमे प्रधानाचार्य, अजय कुमार शाही,कैप्टन संतोष चौरसिया, सीडीपीओ देवेंद्र सिंह, सूर्यभान गौतम, अवधेश सिंह, नेहरू युवा केंद्र गरिमा पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के डा. एस के सिन्हा डा. बी एन गिरि, समन्यवक सोशल आडिट, नीतू सिंह, समाजिक संस्थाओ में मारवाड़ी युवा मंच, बरनवाल युवा मंच, रोटरी क्लब, रेड क्रॉस से तारकेश्वर विश्वकर्मा गिरिजेश श्रीवास्तव, मनीष राज गुप्ता पं. गिरजेश मिश्र, सुनील गुप्ता, सुजीत मिश्र, धर्मेंद्र पांडे, अवधेश चौरसिया संतोष गुप्ता, पुलिस विभाग से मुख्य आरक्षी अमरेंद्र सिंह, आरक्षी अश्वनी त्रिपाठी आदि का नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा,रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक विष्णु अग्रवाल, अनिल तिवारी,सहित कई विभाग के अधिकारी सहित रेड क्रॉस के वालंटियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविकांत मणि त्रिपाठी ने किया।