भारत स्थित चीनी दूतावास ने चीनी नव वर्ष के उपलक्ष्य में सत्कार समारोह का आयोजन किया

[ad_1]

बीजिंग, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारत स्थित चीनी दूतावास ने नई दिल्ली के हयात रीजेंसी होटल में चीनी नव वर्ष के उपलक्ष्य में सत्कार समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर चार्ज द अफेर्यस वांग लेई ने समारोह में भाग लिया और भाषण दिया। भारत सरकार, विभिन्न पार्टियों, मीडिया व वाणिज्य जगत और भारत में राजनयिक, रह रहे चीनी व प्रवासी चीनी, चीनी पूंजी वाले संगठन व छात्र समेत 400 से अधिक लोग इसमें उपस्थित हुए।

इस मौके पर वांग लेई ने कहा कि पिछले एक साल में चीन सरकार ने शांतिपूर्ण ढंग से परिवर्तन का मुकाबला किया और व्यापक उपाय अपनाए। चीन की कुल आर्थिक मात्रा पहली बार 1,300 खरब युआन से अधिक पहुंची, जिसकी वृद्धि दर वर्ष 2023 की तुलना में 5 प्रतिशत है। आर्थिक और सामाजिक विकास का मुख्य लक्ष्य और मिशन सफलता से पूरा हुआ।

वांग लेई ने कहा कि चीन उच्च स्तरीय खुलापन बढ़ाने पर कायम रहेगा और वैश्विक मुक्त व्यापार प्रणाली तथा औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता बनाए रखेगा, ताकि आधुनिकीकरण के रास्ते पर विभिन्न देशों के साथ आगे बढ़ सके।

वांग लेई ने आगे कहा कि वर्ष 2025 चीन और भारत के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। चीन भारत के साथ पड़ोसी देशों के बीच मित्रता का तरीका खोजने के लिए मिलकर काम करना चाहता है और सीमांत क्षेत्रों में शांति व स्थिरता की रक्षा करना चाहता है, ताकि चीन-भारत मित्रता का नया अध्याय जुड़ सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button