शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के संग्रहालय परिसर मे हो रहे अतिक्रमण को रोकने हेतु सपा ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

देवरिया । आज चार अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के देवरिया के जिलाध्यक्ष ब्यास यादव के नेतृत्व मे दर्जनो कार्यकर्ता ओं ने जिलामुख्यालय पर हुए शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय परिसर मे अवैध रूप से निर्माण किये जा रहे पर्यटन कार्यालय का कार्य रोकने हेतु उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित एक ग्यापन जिलाधिकारी को दिया ।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ह्रदयनारायण जायसवाल, अवधेश यादव, राजबंशी राजभर ,जिलामहासचिव मंजूरहसन,उद्भवनारायण सिंह, रामबहादुर यादव, जिला

सचिव रामविलास प्रजापति,गोपीयादव,बेचूलाल यादव , ओमप्रकाश यादव, हरिओम एडवोकेट,विजय कुमार आदि उपस्थित रहे ।

गौरतलब हैकि सन् 1942 के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान 14 अगस्त को 13 वर्षीय छात्र रामचंद्र , देवरिया कचहरी मे मजिस्ट्रेट के कार्यालय पर लगे यूनियन जैक को उतारकर वहां तिरंगा फहरा दिया और उसी वक्त अंग्रेजों की गोली से शहीद हो गये थे।

गौरतलब हैकि शहीद के स्थल पर ही शहीद के नाम पर एक संग्रहालय बना है । इसी परिसर मे शासन द्वारा पर्यटन कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है जो शहीद का अपमान है । आम जनता एवं कयी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने इस निर्माण को रोकने हेतु जिलाधिकारी , मुख्मंत्री को सम्बोधित ग्यापन देकर इस निर्माण को रोकने की मांग की है ।

Related Articles

Back to top button