ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

देवरिया।   मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों एवं रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायों सहित अन्य बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की अनवरत निगरानी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्ट वार तैनाती सहित वेयरहाउस की अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी, सपा से अर्जुन यादव, मुन्ना यादव, बीएसपी से गुरुदास प्रसाद, बीजेपी से डा. गंगा शरण पांडेय, कांग्रेस से जितेंद्र मोहन, आलोक नाथ, मिर्जा खुशीद, अशोक कुशवाहा, रमाशंकर यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से उदयभान यादव एवं घनश्याम गिरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button