Azamgarh news:नगरपालिका बिलरियागंज का औचक निरीक्षण साफ-सफाई देखकर गदगद हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़;उपजिलाधिकारी सगड़ी अनूप कुमार गुप्ता ने प्रातः काल 7:00 बजे ही नगरपालिका कार्यालय बिलरियागंज पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जहां के सफाई कर्मचारियों के साथ अन्य कर्मचारी भी मुस्तैदी से तैनात रहे,उपजिलाधिकारी सगड़ी ने नगर पालिका कार्यालय में ई ओ प्रदीप कुमार और लिपिक मोहम्मद रफी उल्लाह तथा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कोमल जी से मिलकर नगरपालिका के बारे में पूरी जानकारी ली तथा समस्याओं का निवारण कैसे होगा इस विषय पर भी चर्चा किया। इसके बाद उन्होंने बाहर निकल कर सड़कों पर साफ सफाई का निरीक्षण किया ।साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था देखकर उपजिला अधिकारी सगड़ी अनूप कुमार गुप्ता काफी गदगद हुए और प्रसन्न मुद्रा में दिखे तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आप लोग प्लास्टिक या दोहरा पुकार खाकर सड़क पर थूकने वालों के ऊपर नजर रखें । आने वाले दिनों में एक मुनादी करवा दें कि लोग पान गुटखा पुकार खाकर सड़क पर न थूकें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।वही चेयरमैन प्रतिनिधि कोमल जी ने नगर की समस्या और समाधान का सुझाव दिया जिससे एसडीएम सगड़ी काफी प्रभावित हुए।