आज विधायक जाहिद बेग के पुराने आवास पर आएंगे नेता विरोधी दल 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विरोधी दल के नेता लालबिहारी यादव 6 अक्टूबर दिन रविवार को नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित समाजवादी पार्टी के भदोही विधायक जाहिद बेग के पुराने आवास पर दोपहर के एक बजे पहुंचेंगे। जहां पर वें विधायक के परिजनों से मुलाकात व क्षेत्रीय समस्या पर जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। उसके बाद नेता विरोधी दल मिर्जामुराद के बीरबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां पर सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। वें शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। उसके बाद सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए बीएचयू भी जाएंगे। उक्त आशय की जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र पप्पू ने दी है।

Related Articles

Back to top button