महाकुंभ में स्नान करने आए बिहार के विधायक, उत्तर प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त ने की तारीफ

[ad_1]

प्रयागराज, 8 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शुक्रवार को बिहार के भाजपा विधायक संजीव चौरसिया और उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राज प्रताप सिंह ने मेले की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। दोनों ही गणमान्य व्यक्तियों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और कुंभ के भव्य आयोजन को सराहा।

संजीव चौरसिया ने कहा कि महाकुंभ में आस्था का ऐसा विशाल सैलाब उमड़ा हुआ है, जो अपने-आप में अद्भुत है। उन्होंने कहा, “सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कुंभ की पूरी व्यवस्था बेहतरीन ढंग से की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार सभी व्यवस्थाओं पर ध्यान दे रहे हैं। करोड़ों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं और सभी ने इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की है। यहां मां गंगा के आशीर्वाद और संगम तट पर पुण्य लाभ के लिए भारी भीड़ उमड़ी है।”

इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले के समय में कुंभ मेले में अव्यवस्थाओं का अंबार होता था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने कहा, “अगर विपक्ष के शासन में हुए कुंभ को देखें, तो उस समय अव्यवस्थाओं का बोलबाला था। कई घटनाएं होती थीं, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लेता था। लेकिन अब योगी सरकार के नेतृत्व में व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। करोड़ों श्रद्धालु यहां आए हैं और यह सिर्फ आस्था का ही नहीं, बल्कि विश्वास का भी संगम बन चुका है।”

राज प्रताप सिंह ने भी कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “व्यवस्था सरकार ने बहुत अच्छी की है। अब तक तो सब कुछ ठीक ही लग रहा है। अनुभव के साथ व्यवस्थाओं में और सुधार होगा।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button