Azamgarh news:जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित किए जा रहे मदरसा बोर्ड की परीक्षा के बारे में दिया समस्त जानकारी

आजमगढ़। पत्रांक व दिनांक उपरोक्तानुसार। प्रतिलिपि:-मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ महोदय की सेवा में सादर सूचनार्थ प्रेषित।

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़।पत्रांक /अ0सं0क0/2023-24 दिनांक मई, 2023
विषय:- उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर
सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाज़िल परीक्षा वर्ष-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि डा0 इफ्तेखार अहमद जावेद, मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा अपने जनपद-आजमगढ़ केे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 17.05.2023 से 24.05.2023 के मध्य सम्पन्न होने वाली उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित मदरसा बोर्ड परीक्षा 2023 में जनपद में बने कुल 16 परीक्षा केन्द्रों में से 04 परीक्षा केन्द्रों क्रमशः अशरफिया इण्टर कालेज मुबारकपुर आजमगढ़, मुबारकपुर इण्टर कालेज मुबारकपुर आजमगढ़, मदरसा अरबिया कासिमुल उलूम मगरावां आजमगढ़ एवं मदरसतुल बनात मगरावां आजमगढ़ का सघन निरीक्षण आज दिनांक 24.05.2023 को द्वितीय पाली में किया गया। परीक्षा केन्द्र मुबारकपुर इण्टर कालेज मुबारकपुर में निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों में लगे पंखों की गति को लेकर के मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए केन्द्र प्रभारी को भविष्य में पंखों को ठीक कराने के निर्देश भी दिये गये। जनपद में जिला प्रशासन की तरफ से परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल एवं पुलिस बल की तैनाती आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी अधोहस्ताक्षरी के माध्यम से प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में बनाये गये कन्ट्रोल रूम की सघन जॉच की गयी एवं केन्द्र व्यवस्थापकों से उत्तर-पुस्तिकाओं एवं प्रश्न-पत्रों के रख-रखाव से सम्बन्धित व्यवस्था का अवलोकन करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये। मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान उक्त परीक्षा केन्द्रों में बने कन्ट्रोल रूम से परीक्षाओं के आनलाइन संचालन का भी निरीक्षण किया गया एवं इन केन्द्रों की लखनऊ से हो रही मॉनिटरिंग से सम्बन्धित प्रश्नों पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी। परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण के पश्चात मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा जनपद में हो रही मदरसा बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था एवं संचालन पर संतोष व्यक्त किया गया।
आज दिनांक 24.05.2023 को डा0 इफ्तेखार अहमद जावेद, मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ महोदय द्वारा किये गये परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण के दौरान अधोहस्ताक्षरी स्वयं (वर्षा अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़), कार्यालय में कार्यरत वक्फ निरीक्षक श्री मनोज कुमार राय, श्री पवन कुमार सिंह कम्प्यूटर आपरेटर भी उपस्थित रहते हुए निरीक्षण में सहयोग प्रदान किये।

(वर्षा अग्रवाल)
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
आजमगढ़।
पत्रांक व दिनांक उपरोक्तानुसार।
प्रतिलिपि:-मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ महोदय की सेवा में सादर सूचनार्थ प्रेषित।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

आजमगढ़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button