Mumbai news:मास ग्रुप आफ कंपनीज को बदनाम करने की साजिश’, ग्रेस अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के बिल्डर दानिश अन्सारी ने वीडियो जारी कर कहा

कुर्ला नेहरू नगर पोलीस ठाणे मे अब्बास कुरेशी व निकेश रावल द्वारा दर्ज कराया गया झुठा मुकदमा !

रिपोर्ट-अजय उपाध्याय

मुंबई : जोगेश्वरी (प.)मास ग्रुप ऑफ कंपनीज पार्टनर (ग्रेस अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन)के बिल्डर दानिश अन्सारी की ओर से एक वीडियो टेलिग्राम पर जारी किया गया है. इस वीडियो के जरिए दानिश अन्सारी ने कहा कि मुझे मास ग्रुप ऑफ कंपनीज (ग्रेस अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन)को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. क्योकी कुर्ला के नेहरू नगर पोलीस ठाणे मे अब्बास कुरेशी व निकेश रावल ने मुझ पर झुठा मुकदमा दर्ज किया है इसलीए मैं अपना बयान आप लोगों के सामने जाहिर कर रहा हूं,

 

वीडियो जारी कर दानिश अन्सारी ने कहा कि यह सुप्रीम सिविल कन्स्ट्रक्शन कँपनी के तरफ से काउंटर अटैक है मास अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन ने सुप्रीम सिविल कन्स्ट्रक्शन के डायरेक्टर अब्बास कुरेशी व निकेश रावल पर 17 ऑक्टोबर 2022 को ही उच्च न्यायालय के माध्यम से
अंबोली पोलीस ठाणे मे आईपीसी सेक्शन,384,420,406,465,467,T/W के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था।दानिश अन्सारी का कहना की मास ग्रुप ऑफ कँपनीज पार्टनर ग्रेस अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन को पुरी तरह से बदनाम करने का प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है जो की पुरी तरह से बेबुनियाद व निराधार है जिसका कोई तथ्य नही है मास ऑफ ग्रुप( ग्रेस अर्बन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन )कम्पनी हर डील का पेपर वर्क किया है कम्पनी ने उक्त बोगस एफआईआर के विरुद्ध मा. न्यायालय का रुख किया है जो भी मास ग्रुप ऑफ कँपनी को बदनाम करने की साजिश रच रहा है उसको समय आने पर कतई बख्शा नही जायेगा ऐसा वक्तव्य दानिश अन्सारी ने दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button