Azamgarh news:ब्लॉक ठेकमा के समस्त सफाई कर्मचारियों द्वारा मृतक सफाई कर्मी परिवार को दी गई सहायता राशि

रिपोर्ट: रिंकूचौहन
ठेकमा/आजमगढ़: विकास खण्ड ठेकमा के मृतक सफाई कर्मी सिराज अहमद निवासी ग्राम मिर्जाजगदीशपुर एवं मृतक मनीष सरोज निवासी ग्राम कटघर के आवास पर समस्त सफाई कर्मचारी विकास खण्ड ठेकमां द्वारा एकत्रित 60700 (साठ हजार सात सौ) मृतक सिराज अहमद की पत्नी एवं मृतक मनीष सरोज के पिता जी को 60700( साठ हजार सात सौ) रूपये का आर्थिक सहायता सोमवार को दिया गया।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ठेकमां जय प्रकाश सिंह,एडीओ कापरेटिव सौरभ कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी राणा प्रताप सिंह, सफाई कर्मी अध्यक्ष राजाराम रमेश राम,धर्मबीर सरोज, मनोहर यादव,संजय कुमार,अदालत राम, बरसाती राम, बिन्दु राम, रविकांत, कल्पनाथ,महेन्दर राम, दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।





