Azamgarh news:रासेपुर तितिरा मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों में धान की रोपाई कर लोगों ने किया विरोध
ब्यूरो रिपोर्ट:जयप्रकाश श्रीवास्तव
बोगरिया ,आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर बाजार में रासेपुर तितिरा मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों में लोगों ने धान की रोपाई कर विरोध जताया साथ ही यहां के जनप्रतिनिधियों पर भी आक्रोश व्यक्त किया,मेहनगर तहसील क्षेत्र के तरवा ब्लाक अंतर्गत रासेपुर तितिरा मार्ग लगभग 12 किलोमीटर है लेकिन इस 12 किलोमीटर के अंदर हर जगह रोड पर गड्ढों में तब्दील है । लोगों ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से यह मार्ग खराब पड़ा हुआ है लेकिन किसी सरकार के प्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी को लेकर बुधवार को रासेपुर तितिरा मार्ग पर कर कंचनपुर बाजार मेॅ पंकज राजभर के नेतृत्व में सड़क के गड्ढों में धान रोपाई कर वर्तमान सांसद दिनेश लाल निरहू का विरोध कर लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने बताया कि सांसद जी मार्ग बनवाने के लिए वादा किये थे लेकिन अभी तक इस मार्ग पर कोई कार्य नहीं हो सका लोगो का इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।इस अवसर पर शशिकांत, बादल गौड़, प्रदीप, कार्तिक, मुन्ना यादव, राहुल यादव, कन्हैया, आशा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।