शैक्षिक क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शोध की है जरूरत – प्रो०संजीज गुप्ता रोटी,कपड़ा और मकान संबंधी विषय पर होना चाहिए शोध कार्य-प्रो०अश्विनी कुमार मिश्र

मानविकी विषय के क्षेत्र में शोध को मिल रहा बढ़ावा - प्रो०सुषमा पाण्डेय,  कार्यशालाओं के आयोजन से विद्यार्थियों में आता है निखार - प्रो.शम्भुनाथ तिवारी,  उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बलिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजीत गुप्ता रहे।

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

बरहज ,देवरिया।शोध आयाम गोरक्ष प्रांत एवं बीआरडीबीडी पीजी कालेज आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रिसर्च मेथोडोलाॅजी (Research Methodology) विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित हुआ। कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता व मुख्य वक्ता राष्ट्रीय शोध प्रमुख डॉ०आलोक कुमार सिंह रहे जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने किया। स्वागत भाषण प्रो०सूरज प्रकाश गुप्ता ने किया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो० संजीत गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शोध को विशेष स्थान दिया गया है। जरूरत है ऐसे शोध कार्य की जो मानवीय मूल्यों को स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि अपने संस्कृति व मानवीय मूल्यों को स्थापित कर सके ऐसे शोध कार्य विश्वविद्यालयों में कराया जाना जरूरी है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. अश्वनी कुमार मिश्र ने संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मानवता के लिए शोध होना चाहिए। विशेष कर जो रोटी कपड़ा और मकान के विषय से जो जुड़ा हो। अध्यक्षीय उद्बोधन परमहंसाश्रम आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेय दास ने दिया। विशिष्ट अतिथि प्रो. सुषमा पाण्डेय, प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी व कार्यशाला संयोजक डॉ० विनय तिवारी ने भी सम्बोधित किया। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.अरविन्द पाण्डेय ने किया।

कार्यशाला में त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिंधु पौडयाल, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर.सी.जोशी, जवाहरलाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र राष्ट्रीय शोध संयोजक अर्जुन आनंद जी का स्पेशल लेक्चर ऑनलाइन माध्यम से व प्रोफेसर सुषमा पाण्डेय शिक्षा शास्त्र विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं डॉ. अनिल कुमार तिवारी, केडीबीडी, जे.एन. विश्वविद्यालय बलिया का स्पेशल लेक्चर हुआ। कार्यशाला में डॉ०अजय कुमार गुप्त डॉ०योगेंद्र नाथ चौबे, सुनील कुमार दीक्षित, डॉ०अजय कुमार मिश्रा, प्रोफेसर विनीत पांडेय, डॉ० मंजू यादव, डॉ०शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ० सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला, डॉ०विवेकानंद पांडेय, डॉ०अविकल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button