Mumbai news:एस बी सागर का एल विभाग मनपा मे कार्यकारी अभियंता के पद पर चयन

क्या कुर्ला एल विभाग मनपा के अंतर्गत आनेवाले 16 प्रभागो मे बेलगाम हो रहे अवैध निर्माणों पर लगाम लगा पाएंगे-कार्यकारी अभियंता?

 

रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
कुर्ला एल विभाग मनपा मे नवनियुक्त कार्यकारी अभियंता एस बी सागर क्या कुर्ला के आम जनता के विश्वास पर खरे उतर पाएंगे…?? या फिर एल विभाग मे जैसा अब तक होता आया है “अवैध निर्माणकर्ताओं व भूमाफियाओ का साथ अपना विकास” के तर्ज पर ही कार्य करते हुए अपना थैला भरेंगे और निकल लेंगे…?? वैसे अब तक एल विभाग मे आए बहुत कम ही अधिकारियो ने ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य किया अन्यथा वे जाते जाते दाग अवश्य ले गए हैं और करोडो का माल अवैध निर्माण के आड मे डकार गये ..अर्थात वे कुर्ला के आम जनता के विश्वास पर खरे उतरने मे नाकाम ही साबित हुए…!! बता दें कि जब विभाग मे किसी नए अधिकारी की नियुक्ति होती है तो लोगों में यह विश्वास जगता है कि ये तो जरूर ही विभाग मे अवैध निर्माणों पर अंकुश ( लगाम) लगाते हुए मूल विकास गटर नाले साफ सफाई पर जोर देंगे किंतु होता उसका उलट है, वे मूल विकास को दरकिनार कर अवैध नवनिर्माण के विकास को बढ़ावा देने मे लग जाते हैं…जिससे कुर्ला का विकास तो नही होता किंतु उनका स्वयं का विकास जरूर हो जाता है…!! ऐसा ही कुछ नितीन कांबले का भी कार्यकाल रहा…!! नितीन कांबले तो कुर्ला एल विभाग मे भ्र्ष्टाचार की एक मिशाल कायम कर के गये , वह अपने कार्यकाल के दौरान बड़ी कार्यवाई करने मे हमेशा नाकाम रहे..!!कार्यवाई किए भी तो छोटे मोटे गरिबो द्वारा नवनिर्माण किए गए आशियानो पर ..!! जबकि कुर्ला के 16 प्रभागो के क्षेत्र मे मनपा के करोड़ों रुपयों के महसूल को डुबाते हुए कई लाख स्क्वॉयर फिट मे प्रभाग ,168 एलबीएस मार्ग महाराष्ट्र कांटा,सीएसटी रोड रूपा कम्पाऊंड ,प्रभाग 171,व 170 कुरेश नगर प्रभाग ,166 फौजिया हॉस्पिटल के समीप 165 बदरुजा कम्पाउंड हलाव पूल प्रभाग,159 शीतल नगर खैरानी साकीनाका ऐसे अनेक जगहो पर अनधिकृत नवनिर्माण हुए तथा जारी भी है किंतु किसीं भी अधिकारी को इतना साहस कहां था की वे उन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर पाते..!! इसके पीछे मुख्य कारण जो वह है की अवैध निर्माणकर्ताओं व भूमाफियाओ से याराना कर बैठे थे व भ्रष्टाचार की रबडी जो चाट ली थी..!! अब देखना यह बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या नवनियुक्त कार्यकारी अभियंता एस,बी सागर ईमानदारी पूर्वक जनहित मे कार्य करेंगे या फिर नितीन कांबले के ही कदमों पर चल कर भ्रष्टाचार मे लिप्त होकर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे….??

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button