पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकाली साइकिल यात्रा

साइकिलिंग क्लब द्वारा साइकिल यात्रा निकालकर सभी को किया इसके प्रति जागरूक

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल

अंसारी के नेतृत्व में रविवार को सुबह के समय गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एसएस यादव व समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

इस अवसर पर साइकिल यात्रा आरंभ होकर गोपीगंज, पड़ाव, पावर हाउस, चक पड़ौना, छतमी होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय जगदीश पहुंची। सराय जगदीश के प्रधान प्रतिनिधि श्रीधर यादव और समाजसेवी शमीम अली बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहें। सभी साइकिल चालकों का जोरदार स्वागत किया। श्रीधर यादव ने कहा कि साइकिल चलाने से हमारे शरीर का व्यायाम होता है और हम बीमारियों से बचे रहेंगे। भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है जो ग्रामीण अंचल में जा जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। निश्चित ही इसका लाभ हमारे समाज को होगा और हमारा देश तरक्की करेगा। सभी ने मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय जगदीश के परिसर में 3 पौधे (1 सागवन और 2 पाकड़ ) लगाए और सभी को वृक्षारोपण के फायदे बताये गए। श्रीधर यादव ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही साथ साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए।

इस मौके पर शमीम अली, सरफराज अहमद, मुश्ताक अंसारी, वकील अहमद, सद्दाम अंसारी, महमूद आलम, राजीव जायसवाल, प्रमोद मौर्य, अबरार हाशमी, प्रवीण सिंह टंडन, हसनैन अली, शादाब हाशमी, महेंद्र यादव, कमलेश कश्यप, इम्तियाज अहमद, मैनू अली, अमन गुप्ता, फैज अली, अबू हुरैरा अंसारी, अबू दर्दा अंसारी, सादाब अली, सुहैल, सलाऊ, अनीस हाफिज, महताब आलम, चांद, अयान, मो इदरीश, जिब्राइल शाह, कल्लन शाह आदि प्रमुख रुप से शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button