Breaking आजमगढ़ में गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या,वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार
रिर्पोट: आफताब आलम
आजमगढ़ में हौसला बुलंद बदमाशों ने गला व्यापारी की गोली मार कर उस समय हत्या कर दी, जब गला व्यवसाय तगादा करके अपने घर जा रहा था, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू की है, वही व्यवसाय से किसी की दुश्मनी है या छिनैती के नियत से बदमाशों ने गोली मारी है, इस पर भी पुलिस जांच कर रही है, जानकारी के मुताबिक पिंटू जायसवाल (40) पुत्र त्रिभुवन जायसवाल ग्राम बरेहता थाना सादात जनपद गाजीपुर, आजमगढ़ जनपद की मेहनाजपुर से अपने घर शाम लगभग 6:00 बजे मोटरसाइकिल से तगादा करके जा रहा था,जैसे ही मोटरसाइकिल से लाल मऊ ग्राम के पास पहुंचा, तभी लगभग बाइक पर सवार तीन बदमाश ओवरटेक करके गला व्यवसाय को गोली मार करके फरार हो गए,गोली लगने से व्यवसाय की मौके पर ही मौत हो गई, इसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी,पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच में जुड़ गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,