चीन-इक्वेटोरियल गिनी संबंध व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी में उन्नत होंगे

China-Equatorial Guinea relations will be upgraded into comprehensive strategic cooperative partnership

बीजिंग, 28 मई : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग के जन वृहत भवन के पूर्वी द्वार के बाहर स्थित चौक पर चीन की राजकीय यात्रा कर रहे इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति ईओडोरो ओबियांग न्गुएमा मबासोगो का स्वागत करने के लिए एक रस्म आयोजित की।

 

 

 

 

 

शी चिनफिंग ने जन वृहत भवन में ईओडोरो ओबियांग के साथ वार्ता की। दोनों देशों के नेताओं ने चीन-इक्वेटोरियल गिनी संबंधों को व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी में उन्नत करने की घोषणा की। दोनों ने सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के समारोह में भी भाग लिया।

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर इक्वेटोरियल गिनी गणराज्य के राष्ट्रपति ईओडोरो ओबियांग न्गुएमा मबासोगो 26 से 31 मई तक चीन की राजकीय यात्रा कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Related Articles

Back to top button