फैसल, क्रिकेट अकादमी गौरी बाजार को हराकर ।  स्टार ब्रेकर्स ईलेवन175रन से विजयी। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया।

बरहज के बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त तथा देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित देवरिया क्रिकेट लीग में आज का मैच फैसल क्रिकेट एकेडमी गौरी बाजार और स्टार बेकर्स इलेवन देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें स्टार बेकर्स इलेवन 175 रनों से विजई रही। आज सुबह स्टार बेकर्स इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए, जिसमें अरमान मलिक ने 45, फैजान हुसैन ने 39, अभिनव श्रीवास्तव ने 37, सत्यम ने 27, अर्पित चौरसिया ने 21, आर्यन यादव एवं अंगद सिंह ने 20-20 तथा सार्थक राव ने 11 रनों का योगदान दिया। फैसल क्रिकेट एकेडमी गौरी बाजार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष कुमार – शिवम यादव एवं अनुकूल नारायण ने क्रमशः 2 – 2 विकेट तथा रितेश राजभर ने एक विकेट प्राप्त किया।

266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैसल क्रिकेट एकेडमी गौरी बाजार की पूरी टीम 90 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें नीरज यादव ने 40, रितेश राजभर ने 15 तथा आरव प्रताप ने 10 रनों का योगदान दिया। स्टार बेकर्स इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शशांक यादव ने 4, फैजान हुसैन ने 2 तथा आर्यन यादव – अजीत चौहान एवं शौर्य ने क्रमशः 1 – 1 विकेट प्राप्त किया।

मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार बेकर्स इलेवन के शशांक यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आज के मैच में अंपायर की भूमिका में डीसीए पैनल के अंपायर अंबिकेश द्विवेदी एवं पंकज जयसवाल तथा स्कोर की भूमिका में अभिषेक विश्वकर्मा रहे।

देवरिया क्रिकेट लीग में कल का मैच लायंस डेन क्रिकेट एकेडमी मझौली राज और सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर ब्लू के बीच सुबह 9:00 बजे से बी आर डी बी डी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज देवरिया के ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button