पीआरवी पुलिस से अभद्रता पर कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तराई डीह के कोटेदार के विरुद्ध अभद्रता करने, नेम प्लेट नोचने को लेकर मुकदमा दर्ज किया कर कार्यवाही रही हैं।

पीआरवी पुलिस2280 के मुख्य आरक्षी सरजीत सिंह के द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार 7 अक्टुबर की शाम को तराई डीह निवासी अभिषेक यादव ने 112 पर फोन कर सूचना दिया की गाव के कोटेदार कपिल देव राशन नहीं दे रहा। मागने पर मारपीट कर रहा है। सूचना पाकर 112 पीआरवी संख्या 2280 लेकर तराई डीह गाव पहुँच कर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर कोतवाली आने को कहा गया। जब हम लोग गाव से कुछ दूर गए थे, तभी कोटेदार कपिल देव अपने बुलेट मोटर साइकिल से आकर वाहन के आगे खड़ा कर वाहन को रोक कर गाली गलौज करने के साथ धमकी देते हुए कहा कि तुम लोगो की हिम्मत कैसे हुई की मेरे घर आकर कोतवाली आने को कहे। मेरा भाई डीजीपी मुख्यालय में ड्राईवर हैं। सीओ, एसपी की हिम्मत नहीं होती। इतना ही नहीं बर्दी पर लगी नेम प्लेट नोचने के साथ ड्राई वर से भी अभद्रता किया। कोतवाल राजकुमार सिंह को सूचना दिया। वह मौके पर तुरंत पहुँच कर कोटेदार कपिलदेव को कोतवाली पकड़ कर लाये। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि पीआरवी के मुख्य आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ कार्यवाही शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button