आजमगढ़:समाधान दिवस पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने सुनी लोगों की समस्या 15 मामलों मे से दो का मौके पर निस्तारण,शेष पर टीमें गठित
रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:समाधान दिवस पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने सुनी लोगों की समस्या,15 मामलों मे से दो का मौके पर निस्तारण, शेष पर टीमें गठित,शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में समाधान दिवस पर एसडीएम अतुल कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला व थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने राजस्व कर्मचारिओं की उपस्थिति में जनसुनवाई किया । इस दौरान राजस्व सहित पुलिस से संबंधित मामलों के फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाई | समाधान दिवस के अवसर पर कुल 15 प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की गयी । राजस्व से सम्बंधित 12 मामले रहे| समाधान दिवस मे पुलिस प्रशासन से सम्बंधित तीन मामले थे जिसमें दो का मौके निस्तारण किया गया और एक के लिए जांच करने को कहाँ गया | जनसुनवाई करते हुए एसडीएम ने राजस्व से जुड़े मामले का निस्तारण के लिए उपस्थित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को 3-4 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा तथा उप जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारियों को मामलों को बहुत दिन तक विचाराधीन के रूप में न रखने का निर्देश दिया और जल्द से जल्द रिपोर्ट व दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर मामलों के निस्तारण पर जोर दिया | जनसुनवाई के लिए आए मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर क्षेत्र मे रवाना भी किया |