आजमगढ़:बिलरियागंज में 7 छात्रों को एस आई ओ व मकतबा अल हमीदी की ओर से किया गया सम्मानित

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:एस आई ओ यूपी ईस्ट और मकतबा अल हमीदी ने मिलकर छात्रों और युवाओं के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।इसका उद्देश्य यूवाओ मे शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है इसमें सात यूवाओ ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।१४ दिसंबर को सायं ६ बजे मस्जिद बाजार खास में उनको पुरस्कार से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से हुई उसके बाद ओसामा ने नात पढ़ी नात के बाद नाजिम जामीतुल फलाह: मौलाना ताहिर मदनी साहब ने भाषण ( तकरीर ) दिया।मौलाना ने कहा कि युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना,उनके कौशल का विकास करना उन्हें सर्वोत्तम प्रशिक्षण देना हमारी जिम्मेदारी है। आज ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन की आवश्यकता है जिसके माध्यम से हम युवा पीढ़ी को भ्रष्टाचार से बचा सकें और उनके भविष्य को सर्वोत्तम बना सकें और उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा कर सकें।मैं sio के युवाओं और कइस प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई देता हूं जिन्होंने यह महत्वपूर्ण प्रयास किया है।इसके बाद पुरस्कार वितरण का दौर शुरू हुआ: (१) आदिल(२) शाहन (३)जावेद (४)अफजल(५) असद (६) ओमैस (७) अबुलआस ने मौलाना के मुबारक हाथों से पुरस्कार ग्रहण किया। और एस आई ओ यूपी ईस्ट के अध्यक्ष अम्मार जावेद ने भी सभी यूवाओ को बधाई दी।अंत में मकतबा अल-हमीदी के अध्यक्ष मिर्जा आतिफ ने इस कार्यक्रम के पूरा होने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने वाले छात्रों और युवाओं को बधाई दी और लोगों से अपील की कि वो इस काम में हमारा साथ दें ताकि युवाओं को भ्रष्टाचार से बचा जा सके और उनके भविष्य चमकाया जा सके।और वे अच्छे से विकसित हो सकें।अंत में सभी अतिथियों का और सम्मानित जनता को धन्यवाद कहा।कार्यक्रम का समापन मौलाना ताहिर मदनी साहब की दुआ से हुआ।इस इस कार्यक्रम में मुहम्मद मोहसिन साहब और मास्टर शाहनवाज साहब भी शामिल हुए और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने वाले युवाओं को बधाई दी।इस इस कार्यक्रम का संचालन फजलुर्रहमान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button