आजमगढ़:अस्तचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:रविवार को क्षेत्र के तालाबों पर छठ महापर्व पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया इस दौरान प्रति महिलाओं ने दोपहर बाद से ही घाटो पर जाकर के तालाब में खड़े होकर के विधि विधान से पूजन अर्चन किया । वहीं लोगों ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।क्षेत्र के कस्बा स्थित रानी पोखरे पर छठ पर्व पर तालाब के चारों ओर व्रती महिलाओं ने पानी मे खड़े होकर के भगवान भास्कर को अर्घ दिया वहीं रानी पोखरे पर छठी मैया की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी ।बच्चों ने झूला ,जंपिंग झूला आदि का आनंद भी लिया वहीं निशुल्क चाय आदि की व्यवस्था रही क्षेत्र के सेठवल ,सेमरहा, बाकीपुर चडई विट्ठलपुर आदि गांव के तालाबों पर भी काफी भीड़ रही कही कही समाजसेवियों द्वारा निशुल्क चाय आदि की भी व्यवस्था की गई।