आजमगढ़:शेरे पूर्वांचल बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से हुई पेशी, अगली तारीख 16 जनवरी
आजमगढ़:बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की बुधवार को एमपीएमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। इस दौरान एक गवाह की गवाही हुई, फिर न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तारीख नियत कर दी।फूलपुर-अहरौला थाने में जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई थी। इस मामले में दोनों थानों में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें विधायक रमाकांत यादव भी नामजद है। मामला एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओमप्रकाश वर्मा की अदालत में चल रहा है। बुधवार को इस मामले में कोर्ट में पेशी थी। विधायक वीसी के माध्यम से फतेहगढ़ जेल से न्यायालय में पेश हुए। इसमें गवाह ज्योति की गवाही हुई। इसके बाद न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए 16 तारीख की तिथि मुकर्रर कर दी।