डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने मोह लिया मन।
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गुरुकुलम विद्यापीठ में शारदीय नवरात्र एवं दशहरे के पर्व को ध्यान में रखकर विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं के द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं में सुंदर प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया छात्र-छात्राओं ने सुंदर-सुंदर भजनों पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर गुरुकुलम विद्यापीठ के प्रधानाचार्य प्रोफेसर राजेश त्रिपाठी ने कहा कि दशहरे के दिन रावण का पुतला जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जैस मनाया जाता है असत्य पर सत्य और धर्म पर धर्म की जीत हुई थी आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जो झांकी प्रस्तुत की गई वह सराहनीय है इस अवसर पर निदेशक श्रीमती अनीता त्रिपाठी, मैनेजर राकेश श्रीवास्तव, सूर्यांश राव, दीप रंजनस्वरूप ,सुषमा, धनंजय, कौस्तुभानंद त्रिपाठी ,प्रियंका वर्मा, कृपा टर्की, समरीन शेख, रीता गोड, सुकन्या त्रिपाठी ,अनामिका, प्रियंका वर्मा, नेहा गुप्ता, खान शमा, सरिता, गीता, शकुंतला ,माधुरी ,प्रिया ,सुष्मिता, प्रतीक ,शिवेश ,चांदनी, आलोक, रिया, कृष्णा कुशवाहा, राज, तेज प्रताप, संदीप, अंकित, विकास सहित विद्यालय के लगभग 400 बच्चे उपस्थित रहे।