चोरी के माल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ 18 मार्च : निजामाबाद थाने की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी मुकदमा निर्मला राय पत्नी विजय कुमार राय निवासी नई कालोनी बेलइसा आजमगढ द्वारा कम्पोजिट विद्यालय बढ़या से गैस चूल्हा ,सिलेण्डर तथा सीलिंग फैन अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 62/25 धारा 305ए बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त में सुनील यादव उर्फ सोनु पुत्र श्रीराम यादव निवासी मिट्ठनपुर हादी अली थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया तथा बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी, मंगलवार को रात्रि में उ0नि0 उमेश सिंह व उ0नि0 दिलीप आनन्द मय हमराहीगण के क्षेत्र में मामूर होकर होने वाली चोरीयों तथा क्षेत्र में घटित होने वाले अन्य अपराधों के बारे में आपस में बात चीत कर ही रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गन्धुवई कोल्ड स्टोरेज के पास पीपल के पेड के नीचे सफेद बोरे में कुछ सामान लेकर संदिग्धावस्था मे खड़ा है । कही जाने की फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर गन्धुवई कोल्ड स्टोरेज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुनील यादव उर्फ सोनु पुत्र श्रीराम यादव निवासी मिट्ठनपुर हादी अली थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष बतायाजामा तलाशी लिया गया तो उसकी पीछे वाली बायी जेब से 310 रुपये नगद बरामद हुए व हाथ में पकडे बोरे की तलाशी ली गयी तो बोरे के अन्दर एक अदद रसोई गैस चुल्हा, एक अदद छत पंखा बरामद हुआ जो उक्त अभियोग से सम्बन्धित था। अभियुक्त को उसके द्वारा कारित किये गये जुर्म से अवगत कराते हुये गन्धुवई कोल्ड स्टोरेज के पास से समय रात्रि 20.10 बजे हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त के पास से चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।