आजमगढ़:चोरी की मोटर साइकिल व अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
Arrested with stolen motorcycle and illegal weapons and cartridges
आजमगढ़:कोतवाली पुलिस ने चोरी की 01 मोटर साइकिल व अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,वादी सुषेन सरोज पुत्र तुफानी सरोज नीवासी ब्राम्हनपुर थाना चन्दवक जौनपुर मो0नं0 988941xxxxx द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटरसाईकिल UP50BNxxxx (आपाची) विनायक हास्पीटल से चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे दाखिल किये । दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 -274/2024 धारा 379 भादवि, दिनांक 09.05.2024 को पंजीकृत किया गया। विवेचना प्रचलित है।
शुक्रवार को उ0नि0 राजनरायण पाण्डेय, उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरूण कुमार दास पुत्र हरदयाल दास साकिन ग्राम घाघरा पंचायत व पोस्ट बड़की टाड़ ब्लाक व थाना बेगाबाद जनपद गिरीडीह झारखंड उम्र 33 वर्ष को समय 04.20 बजे बवाली मोड़ थाना कोतवाली आजमगढ़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। तथा घटना कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की एक मोटर साइकिल तथा 01 तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।