आजमगढ़:बिलरियागंज बाजार में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई मोदन सेन महाराज की जयंती
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज / आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में स्थित बंधन मैरेज हाल में मंगलवार की शाम श्री मोदनसेन महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई उक्त अवसर पर हलवाई समाज के जिलाध्यक्ष गोरख प्रसाद और बिलरियागंज नगराध्यक्ष योगेंद्र मोदनवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मोदन सेन महाराज के चित्र पर माला और पुष्प अर्पित किया गया तथा उन्होंने हलवाई समाज को एक जूट होकर रहने का संदेश दिया। और अपनी ताकत की पहचान और समाज में भागीदारी और सशक्त हलवाई समाज को बनाने का भी संदेश दिया। इसके अलावा उपस्थित लोगों ने मोडन सेन महाराज के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया ।इस मौके पर हलवाई समाज के सभी पदाधिकारी शिव शंकर मोदनवाल ,अशोक मोदनवाल ,मनोज मोदनवाल , श्रवण मोदनवाल ,अशोक कुमार मोदनवाल ,प्रह्लाद मोदनवाल ,आनन्द कुमार मोदनवाल ,संजय मोदनवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।