आजमगढ़:धर्मपरिवर्तन कराने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Azamgarh:जहानागंज पुलिस ने क्षेत्र के टिसौरा माफी गांव में छापेमारी कर वहां टेंट लगाकर ग्रामीणों को बरगला कर मतांतरण करा रहे भाई बहन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है( Jahanaganj police have arrested three persons including brother and sister who were converting villagers by setting up tents in Tisaura Mafi village in the area) पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तकें, आधार कार्ड व पहचान पत्र बरामद किया है।जहानागंज कस्बा निवासी बजरंगदल प्रखंड के सह संयोजक मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने रविवार को शिकायत की कि टिसौरा माफी गांव निवासी परमेश्वर राम के घर के बाहर टेंट लगाकर क्षेत्र के दर्जनों पुरुष एवं महिलाओं को जुटाकर उसी गांव के बृजेश यादव व उसकी बहन पूनम द्वारा मतांतरण कराया जा रहा है।लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आरोपित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तकों के साथ ही काफी संख्या में पंफ्लेट, आधार कार्ड व पहचान पत्र बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपित परमेश्वर राम, बृजेश यादव व उसकी बहन पूनम सभी टिसौरा माफी गांव के निवासी हैं,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button