ब्रेकिंग भदोही:पुलिस मुठभेड़ में ईनामी हुआ गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान लूटेरे के पैर लगी है गोली
थाना चौरी अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट की घटना का सफल अनावरण
स्वाट व थाना चौरी की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। भदोही पुलिस और लूट करने वाले बदमाश के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस टीम से खुद को घिरता देख बदमाश ने टीम पर फायरिंग झोंक दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
दिनांक-15.03.2024 को सायं थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत चौरी निदुरपट्टी कब्रिस्तान के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के बैग का फीता काटकर पैसे व मशीन सहित बैग लेकर फरार हो गए।
डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 27/28.03.2024 की रात्रि में डॉ0 तेजवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में गठित स्वाट व थाना चौरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गोड़ापार दुबहा मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान बभनौटी मार्ग पर पीछा करते हुए घेराबंदी कर पुलिस मुठभेड़ में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित शातिर लुटेरे अजय गिरी पुत्र लालमणि गिरी निवासी बैजपुर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। लूट की घटना में शामिल अभियुक्त के अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ व गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा लुटेरे के विरुद्ध जनपद भदोही, प्रयागराज, वाराणसी व जौनपुर में लूट, चोरी व जालसाजी सहित गंभीर अपराधों के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
*पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार पुरस्कार घोषित अभियुक्त का नाम व पता-अजय गिरी उर्फ अरविन्द गिरी पुत्र लालमणि गिरी उर्फ मुन्शी गिरी निवासी बैजपुर, बिठौली थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.निरी. श्याम बहादुर यादव प्रभारी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम, इमरान खान, नरेन्द्र सिंह, तुफैल अहमद, अजय यादव,
.धीरेंद्र श्रीवास्तव, नागेंद्र यादव, दीपक यादव, सुनील पाल,सुनील कन्नौजिया, गोपाल खरवार व का.प्रत्युष पाण्डेय स्वाट टीम जनपद भदोही
2.प्र0नि0 चौरी, देवेंद्र प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध अशोक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, इंदल कुमार, इश्तेखार खां, घनश्याम यादव, विद्यासागर खरवार, रामनगीना, अजय सिंह व चालक शकील खां थाना चौरी जनपद भदोही