बलिया:मारूती के धक्के से साईकिल सवार घायल, गम्भीर
रिपोर्ट :संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) नगर के कृषि मंडी के निकट मंगलवार को अपरान्ह मारूती के चपेट में आधे से साईकिल सवार विनोद तिवारी (65) निवासी बैजलपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। वह कृषि मंडी से साईकिल द्वारा अपने गांव जा रहे थे तभी अचानक तेज गति से पीछे से आ रही मारूती के धक्के से सड़क पर जा गिरे। उन्हें घायल अवस्था में रसड़ा अस्पताल ले आया गया औपचारिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देख जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मारूती को अपने कब्जे में ले लिया है।