ब्रेकिंग न्यूज:अब दुनिया में नहीं रहे हरिकमल जन नाट्य सेवा संस्थान के डायरेक्टर रमेश चंद शर्मा
हृदय गति रुकने से रमेश शर्मा की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु,शुक्रवार को दोहरी घाट में होगा दाह संस्कार ।
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार गांव निवासी रमेश शर्मा की उपचार के समय हृदय गति रुकने से बृहस्पतिवार को अपरारहन चार बजे के आस पास मृत्यु होगई।जिनका दाह संस्कार शुक्रवार को दोहरी घाट पर किया जाएगा।