आजमगढ़:नायब तहसीलदार ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
ठेकमा /आजमगढ़। नायब तहसीलदार लालगंज हरिशंकर दुबे के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षा क्षेत्र ठेकमा में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई।मतदाता जागरूकता रैली को नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे एवं प्राथमिक शिक्षक संघ आज़मगढ़ के जिलामंत्री जितेन्द्र कुमार राय व ए आर पी शैलेन्द्र उपाध्याय, पवन राय के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिसमे कम्पोजिट विद्यालय ठेकमा के बच्चे मतदाता जागरूकता सम्बन्धी नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किये।जन जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार ,लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता जागरूक मतदाता। जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलाया ज़ा रहा है और सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रमोद कुमार मौर्य,देवेंद्र सिंह,लल्लन यादव,सहित अन्य अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।