विद्युत उपभोक्ताओं के शोषण की लड़ाई खुद लड़ेंगे- इंजीनियर सुनील

Maharajganj (Azamgarh) Former candidate of Aam Aadmi Party from Gopalpur assembly and state media in-charge engineer Sunil Yadav said in a press conference at his ancestral residence on Wednesday that the exploitation of the common man by the responsible officers of the electricity department in the state will not be tolerated under any circumstances. Taking cognizance of the problems of electricity consumers, I recently conducted a survey of five villages of 22 blocks of the district in which I found 1250 consumers suffering from the misdeeds of the department, whose list I have prepared. Some people do not even have electricity wires installed in their homes and electricity bills worth lakhs have been sent by installing meters in the name of connection, an example of which can be seen in my village as well. Such poor families who run only one bulb and one fan in a one-room house are being told to be electricity debtors of three to four lakh rupees.

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज (आजमगढ़)आम आदमी पार्टी के गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी इंजीनियर सुनील यादव ने बुधवार को अपने पैतृक आवास पर एक प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रदेश में विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आम आदमी के साथ जो शोषण किया जा रहा है उसे किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को का संज्ञान लेते हुए मैंने गत दिनों जिले के 22 ब्लॉकों के पांच-पांच गांवों का सर्वे कराया जिसमें विभाग की कारस्तानियों से पीड़ित 1250 उपभोक्ता मिले जिनकी लिस्ट मैने तैयार किया है । कुछ लोगों के घरों पर बिजली का तार भी नहीं लगा है और कनेक्शन के नाम पर मीटर लगाकर लाखों का बिजली बिल भेज दिया गया है जिसका उदाहरण मेरे गांव में भी देखने को मिलेगा । ऐसे गरीब परिवार जो एक कमरे के मकान में केवल एक बल्ब और एक पंखा चलाते हैं उन्हें तीन से चार लाख रुपए तक का विद्युत कर्जदार बताया जा रहा है । आजमगढ़ के एक ऑटो चालक का जिक्र करते हुए उसका कनेक्शन नंबर बताया और कहा कि मात्र एक बल्ब और एक पंखा के लिए विद्युत उपभोग पर उसे चार लाख ग्यारह हजार का बिल भेजा गया है । अधिकतर ट्रांसफार्मर 10 से 15 वर्ष पुराने लगे हैं जिनकी क्रियाशीलता घट गई है तथा उन ट्रांसफार्मरों पर लोड भी बढ़ गया है किंतु इसके बावजूद भी ना तो उन्हें बदला जा रहा है ना ही उनका उच्चीकरण किया गया । स्मार्ट मीटर के नाम पर केवल उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को हर हाल में अंजाम तक पहुंचाऊंगा तथा उपभोक्ताओं को न्याय दिलाकर दम लूंगा। इस समस्या से मैने तत्कालीन सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को भी अवगत कराया था किंतु उनके द्वारा समाधान का कोई प्रयास नहीं किया गया । इंडिया गठबंधन के वर्तमान सांसद धर्मेंद्र यादव को समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिया । उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान महाराष्ट्र चुनाव परिणामों पर कहा कि सत्ता कि सुनियोजित और गलत प्रयोग कर आम जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया गया है । अन्यथा लोकसभा चुनाव परिणामों के चन्द दिनों बाद ही इतना बड़ा बदलाव संभव नहीं था । संभल हिंसा पर उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की असफलता का एक उदाहरण है । अंत में उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गये शिक्षा के अधिकारों का प्रयोग कर हम हमेशा स्वयं के अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे तथा आम जनमानस के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का कार्य हमेशा करते रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button