आजमगढ़:ग्राम प्रधान पर निजी जमीन पर रास्ता निर्माण का आरोप प्रधान सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के अरुषा गांव निवासिनी चनौती देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद ने अहरौला थाने में मंगलवार को गांव के प्रधान सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है चनौती देवी का आरोप है ग्राम प्रधान उनकी जमीन पर एक माह पहले जबरिया रास्ते का निर्माण करा रहे थे जिसकी शिकायत तहसील में की गई थी शिकायत पर राजस्व टीम और पुलिस टीम पहुंचकर मामले में निजी जमीन से हटकर रास्ता बनाने के लिए सुलह समझौता भी कराया गया था लेकिन बीते मंगलवार को ग्राम प्रधान तीरथ के द्वारा पुनः विवादित जमीन पर चक मार्ग का निर्माण कराया जाने लगा पीड़िता चनौती देवी ने अपने जमीन में मार्ग बनाने का विरोध किया तो प्रधान सहित उसके कई समर्थकों के द्वारा पीड़िता चनौती और उनकी पुत्री को मारा पीटा गया जिसे वह लोग घायल हो गई और उनके घर में रखी बाइक को भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया चनौती देवी के द्वारा अहरौला थाना में लिखित रूप से तहरीर दी गई जिसमें ग्राम प्रधान तीरथ सहित उनके समर्थक राजेश, सचिन, रामदवर, रोहित, चंद्रेश, सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।