वृद्धा का पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव,
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के गौरा कटईलवा मुक्ति धाम मार्ग के बगल में स्थित कब्रिस्तान के पास एक पेड़ पर अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखा गया जिससे देख लोगों की भीड़, इकट्ठा हो गई इसकी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा-कटइलवा में गुरुवार की सुबह एक पेड़ से धोती के फंदे के सहारे लटका 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीण हत्या कर शव यहां लाकर पेड़ से टांगने की आशंका जता रहे है।
ग्रामीणों ने करीब सात बजे गौरा कटइलवा मुक्तिधाम रोड स्थित कब्रिस्तान के निकट स्थित एक पेड़ से फंदे के सहारे एक वृद्ध को लटका हुआ देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया है कि आम के पेड़ से लटका एक करीब 70 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है।