भदोही:निर्वाचन की घोषणा के साथ ही उड़न दस्ता टीमें जनपद में हो गयी हैं क्रियाशील

कलेक्ट्रेट स्थित अभियोजन कार्यालय में स्थापित/क्रियाशील, कंट्रोल रूम में दूरभाष नंबर 05414-250371 या टोल फ्री नंबर1950 पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत-जिला निर्वाचन अधिकारी

निर्वाचन कंट्रोल रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, सी विजिल एप के बारे में दिया आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट: असरफ संजरी

भदोही। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की अधिसूचना घोषणा के पश्चात से ही लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन द्वारा स्वयं फ्लैग मार्च कर एवं उनके कुशल नेतृत्व व पर्यवेक्षण में जनपद के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, केंद्रीय पुलिस बलों के साथ एक्टिव मोड में रहकर पूरे जनपद भदोही में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराया जा रहा है। जिसके क्रम में अभी तक जनपद के समस्त तहसीलों,नगरीय निकायों, विकासखंडों व ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक /निजी स्थलों से राजनैतिक होर्डिंग,बैनर ,पोस्टर ,वॉलपेंटिंग को हटवाया जा रहा है।जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घण्टे के भीतर सरकारी सम्पत्तियो से दीवार लेखन,पोस्टर,बैनर, होर्डिंग्स, झण्डे इत्यादि हटाने की कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही 48 घण्टे के भीतर सार्वजनिक स्थलों एवं 72 घण्टे के भीतर निजी सम्पत्तियों से भी उपर्युक्त राजनैतिक प्रचार सामग्री को हटाना सुनिश्चित करा लिया जाएगा।निर्वाचन की घोषणा के साथ ही निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित टीमें यथा उड़न दस्ता टीम जनपद में क्रियाशील हो गयी हैं। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एफएसटी की कम से कम 03 टीमें सतत क्रियाशील रहेंगी।

 

आज जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य के साथ कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कंट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट स्थित अभियोजन कार्यालय में क्रियाशील है जिसका दूरभाष नंबर0 05414-250371 तथा टोल फ्री नंबर1950 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी- विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतें फोटो/वीडियो टैग कर की जा सकती है।
प्रत्याशी एवं राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित की जाने वाली सभाओं/जुलूसों आदि के परमीशन के लिए आफ लाइन के अलावा Suvidha App भी उपलब्ध है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त किसी भी मतदाता के नाम विलोपन की कार्यवाही नहीं की जाएगी। आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि तक विलोपन हेतु प्राप्त फार्म-7 पर संबंधित ई0आर0ओ0 द्वारा निर्णय लिया जाएगा। ऐसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है वे मतदाता नाम परिवर्धन की कार्यवाही हेतु voter.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी आनलाइन फार्म भरकर नाम परिवर्धित कराये जाने की कार्यवाही की जा सकती है। नाम परिवर्धन की कार्यवाही नामांकन की अन्तिम तिथि तक की जा सकती है।
voter.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से मतदाता द्वारा एपिक क्रमांक डालकर अपने मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। टोल फ्री नम्बर 1950 के माध्यम से भी मतदाता द्वारा अपने मतदेय स्थल एवं नाम परिवर्धन के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। समस्त विधान सभा क्षेत्रों में Dedicated AERO नियुक्त किये गये हैं, जो अपने विधान सभा क्षेत्र में स्थित समस्त स्कूल/कालेज/महाविद्यालय में ELCs को सक्रिय करके उनके माध्यम से SVEEP गतिविधियों का पर्यवेक्षण करते हैं। अभियान ” र्मैं हूँ ना “संचालित है, जिसके द्वारा प्रत्येक अर्ह व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकता है, यदि उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं।
आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु उनके पते पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराये जाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं द्वारा अपने मतदेय स्थल पर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं हेतु सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के क्रम में सभी मतदेय स्थलों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, बिजली, फर्नीचर इत्यादि की सुविधा पूर्ण कर ली गयी है। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की जनपद में तैनाती भी सुनिश्चित की गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button