आजमगढ़:भगवान भोले का भंडारा सकुशल संपन्न ,लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बे की निजामाबाद मोड़ स्थित भगवान भोले की मंदिर पर 15 अगस्त गुरुवार को विशाल भंडारा सकुशल संपन्न हुआ । इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । हर वर्ष की भांति सावन मास में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में गुरुवार को शाम से देर रात तक भंडारा चलता रहा। वही भंडारे में भगवान भोलेनाथ भक्तिमय डीजे के धुन पर लोग नाचते गाते रहे। भंडारा आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर होने के कारण राहगीरो ने भी भंडारे का आनंद लिया। भगवान भोले के जयकारे से वातावरण भक्ति मय हो गया।राजू,अमन,विनय,अंकित,आकाश,मनीष,शुभम्,विशाल,सुरज,तमन,छोटू,सचिन,शक्ति,अरून,अनिल, सन्नी आदि लोग व्यवस्था मे लगे रहे।