सरजू और राप्ती में हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

बरहज ,देवरिया। शारदीय नवरात्रि के पर्व पर तीन दिनों तक मां की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर भक्तों ने आनंद लिया और विजयदशमी के दिन से ही मां की सुंदर प्रतिमाएं सरयू और राप्ती में विसर्जित की जा रही है ग्रामीण क्षेत्र से एवं नगर क्षेत्र से प्रतिमा विसर्जन के लिए माताएं बहने एवं प्रतिमा स्थापित करने वाले सदस्यों के साथ धूमधाम से अबीर गुलाल उड़ाते हुए मां के जयकारों के साथ बरहज नगर के चौराहे से होते हुए प्रतिमाएं सरयू और राप्ती के तक की तरफ जा रही है। प्रतिमा विसर्जन को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन रापती के तट पर कपरवार पुल पर पूरे मुस्तादी के साथ लगी हुई है आने जाने में किसी को कठिनाई न हो इसलिए एक तरफ से रास्ता प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है पूरे शांति प्रिया ढंग से मूर्तियां विसर्जित की जा रही है मूर्ति विसर्जित करने में कहीं किसी को कोई कठिनाई नहीं हो रही है । प्रशासन मूर्ति विसर्जन को लेकर व्यवस्था को संभाले हुए है।क्षेत्र से लेकर नगर तक माता रानी की जयकारों से गूंज उठा है।

Related Articles

Back to top button