मऊ:पुलिस अधीक्षक ने बदले पांच थाना प्रभारी,सात नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने शनिवार कि शनिवार की देर रात जिला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में एक निरीक्षक और उपनिरीक्षक का स्थानांतरण किया। इस दौरान पांच थाना प्रभारी का स्थानांतरण किया गया जबकि सात को नई कमान सौंप गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निवर्तमान शहर कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह को कोपागंज थाने का प्रभारी बनाया गया।वही संजय सिंह को मोहम्मदाबाद से सरायलखंसी भेजा गया। चिरैयाकोट थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को वाचक पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई तो सरायलखंसी थाना प्रभारी सौरभ राय को क्राइम ब्रांच का दिया गया। घोसी कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह को प्रभारी चुनाव सेल और डायल यूपी 112 की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने अनिल सिंह को कोतवाली नगर, प्रवीण सिंह को थाना चिरैयाकोट, राजकुमार सिंह द्वितीय को घोसी कोतवाली, परमेंद्र कुमार सिंह को मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक, नवल किशोर सिंह को प्रभारी डीसीआरबी, हरेंद्र कुमार यादव को थाना हलधरपुर, श्याम शंकर पांडेय को प्रभारी यातायात से प्रभारी निरीक्षक रामपुर और बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय को प्रभारी आईजीआरएस की जिम्मेदारी दी। राकेश सिंह को प्रभारी रिट सेल और महिला हेल्प डेस्क का प्रभारी बनाया गया। घनश्याम यादव को मॉनिटरिंग सेल प्रभारी नियुक्त किया गया। मनोज कुमार को प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ परामर्श केंद्र और महिला सम्मान कोष की जिम्मेदारी दी गई।