Azamgarh news:अब डायलिसिस बीमारी से पीड़ित मरीज नहीं होंगे परेशान चांदपट्टी बाजार के एमएम खान हॉस्पिटल में हुआ इंतजाम
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार में डायलिसिस से संबंधित मशीनों का इंतजाम एमएम खान अस्पताल में हो गया है ।जिसका उद्घाटन 19 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ हुआ इस मौके पर अस्पताल के ओनर डॉक्टर एम एस खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डायलिसिस से पीड़ित गरीब मरीज बहुत परेशान होते थे ।बड़े-बड़े शहरों में जाकर महंगा इलाज कर पाना उनके बस की बात नहीं थी । इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए हमने इसका इंतजाम एमएम खान अस्पताल में किया है।और साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड धारक पेशंटों को सारी सुविधाएं सारा इलाज फ्री में कर रहे हैं ।और भोजन भी फ्री में उपलब्ध करा रहे हैं जैसा कि अन्य हॉस्पिटलों में नहीं है।