आजमगढ़:पुलिस ने किशोरी से छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आजमगढ़:फूलपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़कानी करने का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रा0पत्र दिया गया कि वादी की बहन द्वारा बकरी को रोटी खिलाते समय अभियुक्त वदूद पुत्र याकूब निवासी ग्राम तोवा थाना निजामाबाद द्वारा वादी की बहन के साथ छेड़खानी किया गया व शोर मचाने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये, के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 45/2024 धारा 354/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम वदूद पुत्र याकूब निवासी ग्राम तोवा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत है । अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही उ0नि0 ओमप्रकाश यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है। गुरुवार को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल वदूद पुत्र याकूब निवासी ग्राम तोवा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को स्थान- लाहीडीह से समय करीब 12.00 बजे हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।