जोगेश्वरी पश्चिम मे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार पर दो दिवसीय महोत्सव 15 नवम्बर से
A two-day festival on the restoration of Sri Sankat Mochan Hanuman Temple in Jogeshwari West from November 15
ब्युरोरिपोर्ट: अजय उपाध्याय
मुंबई :जोगेश्वरी पश्चिम बेहराम बाग शक्ती नगर ट्रांजिस्ट कैम्प स्थित प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरण में है। वहीं कारीगरों द्वारा मंदिर में आंतरिक साज-सज्जा का कार्य कर आकर्षक रूप दिया जा रहा है। इससे अभी से ही उसकी सुंदरता देखते बन रही है। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के बाद मे.सहयोग होम्स लिमिटेड (बिल्डर) व विनीत रामासरे बिहारी यादव के नेतृत्व मे यहां दो दिवसीय हनुमान जी की मूर्ती स्थापना महोत्सव का आयोजन किया गया है। रामासरे यादव ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 15 नवम्बर शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे मूर्ती स्थापना से होगी। इसी दिन प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन एवं 24 घंटे के अखंड रामायण कीर्तन का आयोजन किया गया है। 16 नवम्बर दिन शनिवार को पूर्णाहुति के बाद दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इधर, इस आयोजन से शक्ती नगर समेत पूरा बेहराम बाग क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी रामासरे यादव ,प्रमोद यादव समेत कई स्थानिक लोग जुटे हैं।